scorecardresearch
 

National Technology Day 2025: आज है नेशनल टेक्नोलॉजी डे, जानिए हर क्यों मनाया जाता है ये दिवस

भारत ने 11 मई 1998 को राजस्थान के पोखरण में सफल परमाणु परीक्षण किया था. इस सफल परीक्षण को याद रखने के लिए आज के दिन को नेशनल टेक्नोलॉजी डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को याद करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है.

Advertisement
X
National technology Day (फाइल फोटो)
National technology Day (फाइल फोटो)

National Technology Day 2025: 11 मई यानी आज के दिन नेशनल टेक्नोलॉजी डे मनाया जाता है. यह दिन असल में भारत के वैज्ञानिक और उनकी उपलब्धियों को समर्पित है. इसको लेकर रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री ने भी पोस्ट किया. 

दरअसल, भारत ने 11 मई 1998 में राजस्थान के पोखराण में सफल परमाणु परीक्षण किया था. इस सफल परीक्षण को याद रखने के लिए और वैज्ञानिकों की उपलब्धियों के लिए आज के दिन को नेशनल टेक्नोलॉजी डे के रूप में मनाया जाता है. 

नेशनल टेक्नोलॉजी डे का उद्देश्य 

नेशनल टेक्नोलॉजी डे मनाने के पीछे का मकसद देश में साइंस और टेक्नोलॉजी सेक्टर में भारत की उपलब्धियों को सम्मानित करना है. साथ ही लोगों को इसके महत्व के प्रति जागरूक करना है. इस दिन को याद करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है. 


नेशनल टेक्नोलॉजी डे 2025 का थीम

हर साल मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉडी का टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट बोर्ड (TDB) एक थीम का चुनाव करता है. यह थीम हमारे देश की प्राथमिकता और उद्देश्य को दिखाता है. इस साल के नेशनल टेक्नोलॉजी डे की थीम, इनोवेशन फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर है. 

Advertisement

UP CM ने भी किया पोस्ट 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को नेशनल टेक्नोलॉजी डे पर X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया और लोगों को  बधाई दी. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पोस्ट 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पोस्ट में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में हुए परमाणु परीक्षण के एक कार्यक्रम का वीडियो भी शेयर किया है. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement