scorecardresearch
 

iQOO Z10 Lite भारत में 18 जून को होगा लॉन्च, ये होंगे फीचर्स और कीमत

iQOO भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम iQOO Z10 Lite है. यह फोन भारत में 18 जून को लॉन्च होगा. इस हैंडसेट में 6000mAh की बैटरी और 50MP का प्राइमरी कैमरा यूज किया जाएगा. इस हैंडसेट की कीमत 15 हजार रुपये से कम हो सकती है.

Advertisement
X
iQOO Z10 Lite भारत में 18 जून को होगा लॉन्च.
iQOO Z10 Lite भारत में 18 जून को होगा लॉन्च.

iQOO ने हाल ही में ऐलान किया था कि वह Next-Gen Smartphone लेकर आ रहा है. इस हैंडसेट का नाम  iQOO Z10 Lite होगा. यह भारत में 18 जून को लॉन्च होगा, जिसकी जानकारी खुद कंपनी की तरफ से शेयर की गई है. इस हैंडसेट में 6000mAh की बैटरी समेत कई अच्छे फीचर्स मिलेंगे. 

iQOO Z10 Lite को लेकर कई रिपोर्ट्स में दावा किया है कि इसकी कीमत 15 हजार रुपये से कम हो सकती है. हालांकि आने वाले दिनों में इस हैंडसेट को लेकर फुल डिटेल्स शेयर की जाएगी. 

iQOO Z10 Lite का डिजाइन 

iQOO Z10 Lite का डिजाइन देखकर पता चलता है कि इसमें बॉक्सी लुक्स देखने को मिलेगा, जिसमें बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. यह कैमरा सेटअप Pill Shaped island वर्टिकल डिजाइन के साथ आएगा, जिसके अंदर फ्लैश लाइट्स भी होगी.  iQOO का यह अपकमिंग हैंडसेट दो कलर वेरिएंट में दस्तक देगा, जो Titanium Blue और Cyber Green कलर होंगे.  

यह भी पढ़ें: Nothing का बंपर ऑफर, सस्ते में मिल रहे स्मार्टफोन, ईयरबड्स और चार्जर, ये हैं बेस्ट डील्स

iQOO Z10 Lite का कैमरा सेटअप 

iQOO Z10 Lite में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें प्राइमरी कैमरा 50-megapixel मेन कैमरा दिया है. सेकेंडरी कैमरा 2-megapixel डेप्थ सेंसर दिया है, जिसको Portrait Shots में यूज किया जा सकता है. सेल्फी कैमरा को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Lava ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन्स, 10 हजार रुपये से कम है कीमत, मिलेंगे दमदार फीचर्स

iQOO Z10 Lite की बैटरी 

iQOO Z10 Lite में 6,000mAh की बैटरी दी जाएगी. इस फोन के साथ फास्ट चार्जिंग की खूबी दी जाएगी. इस हैंडसेट में MediaTek के Dimensity 6300 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 6nm मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस का यूज किया है, जो इसे पावर एफिसिएंट बनाता है. 

iQOO Z10 Lite में प्रोटेक्शन के लिए  IP64 रेटिंग

iQOO Z10 Lite में प्रोटेक्शन के लिए IP64 रेटिंग का यूज किया गया है, जो इसको डस्ट और पानी बादि से बचाने का काम करता है. यहां आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि कंपनी ने अभी तक रैम और स्टोरेज की जानकारी नहीं दी है. 

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement