scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

दमदार कैमरे के साथ Vivo X70 Pro और X70 Pro Plus भारत में आज होंगे लॉन्च

Vivo X70 Series
  • 1/6

Vivo भारत में आज X70 सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगा. इस नई सीरीज के तहत Vivo X70 Pro और Vivo X70 Pro Plus को लॉन्च किया जाएगा. इनकी लॉन्चिंग आज यानी 30 सितंबर को दोपहर 12 बजे एक वर्चुअल इवेंट के जरिए की जाएगी. ये स्मार्टफोन Zeiss पावर्ड कैमरा सेटअप के साथ आएंगे.

Vivo X70 Series
  • 2/6

Vivo X70 सीरीज के लिए इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी. इवेंट में कंपनी Vivo X70 Pro और Vivo X70 Pro Plus को पेश करेगी. इवेंट की ब्रॉडकास्टिंग कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स- YouTube और ट्विटर के जरिए की जाएगी.

Vivo X70 Series
  • 3/6

आपको बता दें इस नई सीरीज को चीन में इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. कंपनी ने इस सीरीज के तहत वहां Vivo X70, X70 Pro और X70 Pro Plus को लॉन्च किया था. हालांकि, कंपनी भारत में केवल X70 Pro और X70 Pro Plus को ही लॉन्च करेगी.

Advertisement
Vivo X70 Series
  • 4/6

Vivo X70 Pro के फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है. कंपनी ने इसमें Exynos 1080 प्रोसेसर और 4,450mAh बैटरी को दिया है. इस फोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.

Vivo X70 Series
  • 5/6

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP+ 12MP + 12MP + 8MP का सपोर्ट दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा मौजूद है.

Vivo X70 Series
  • 6/6

वहीं, Vivo X70 Pro Plus में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच अल्ट्रा HD AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 888+ प्रोसेसर, क्वॉड कैमरा सेटअप (48MP + 50MP + 12MP + 8MP) और 32MP सेल्फी कैमरा, 4450mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया था.

Advertisement
Advertisement