scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

TikTok जैसा फीचर: भारत में Fast Laughs की टेस्टिंग कर रहा है Netflix

Netflix
  • 1/6

Netflix अब एक नए फीचर Fast Laughs की टेस्टिंग भारत में कर रहा है. इस फीचर से यूजर्स Netflix पर अलग-अलग मूवीज और सीरीज से फनी क्लिप्स देख सकेंगे. इस फीचर से यूजर्स स्टैंडअप स्पेशल से भी क्लिप देख सकते हैं. 

Netflix
  • 2/6

Netflix के इस नए फीचर की टेस्टिंग फिलहाल Android और iOS के सेलेक्टेड यूजर्स के बीच की जा रही है. Fast Laughs फीचर को को इस साल मार्च में लॉन्च किया गया था. इसे कुछ सेलेक्टेड देशों में लॉन्च किया गया था. 
 

Netflix
  • 3/6

Fast Laughs फीचर को इस साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, अमेरिका और इंग्लैंड में लॉन्च किया गया था. इस फीचर को अब भारत में भी टेस्ट किया जा रहा है. 
 

Advertisement
Netflix
  • 4/6

भारत के कुछ सेलेक्टेड यूजर्स को ये फीचर आ दिया गया है. Netflix ऐप के नेविगेशन मेन्यू में बॉटम पर Fast Laughs टैब को दिया गया है. इस पर क्लिक करने पर क्लिप अपने आप स्टार्ट हो जाता है. ये लगातार चलता रहता है. एक बार क्लिप खत्म होने पर दूसरा क्लिप स्टार्ट हो जाता है. 
 

Netflix
  • 5/6

Fast Laughs फीचर में वीडियो क्लिप को WhatsApp, Instagram, Snapchat और Twitter पर शेयर करने का भी ऑप्शन दिया गया है. इस फीचर की मदद से आप चल रहे क्लिप से मूवी और सीरीज भी तुरंत देख सकते हैं. इसके लिए आप प्ले बटन पर क्लिक कर सकते हैं. 
 

Netflix
  • 6/6

इसके अलावा आप सीरीज को लिस्ट में भी ऐड कर सकते हैं. Netflix के स्पोक्सपर्सन ने एक स्टेटमेंट में बताया Netflix एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं. कई मेंबर्स को कॉमेडी देखना पसंद होता है. ये फीचर उनको ये देखने में काफी मदद करेगा. 

Advertisement
Advertisement