लेनोवो के स्वामित्व वाले मोटोरोला ने हाल ही में अपने दो हाई-एंड स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती की थी. अब कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Moto Razr 5G की कीमत घटा दी है.
मुंबई बेस्ड रिटेलर महेश टेलीकॉम के मुताबिक फोल्डेबल स्मार्टफोन Moto Razr के 5G वेरिएंट की कीमत कम कर दी गई है. रिटेलर ने दावा किया है कि कंपनी ने Moto Razr 5G की कीमत 15,000 रुपये तक कम कर दी है.
मोटोरोला ने पिछले साल अक्टूबर में इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को 1,24,999 रुपये में लॉन्च किया था. अब इसकी कीमत घटकर 1,09,999 रुपये हो गई है. हालांकि, फ्लिपकार्ट ये फोन अभी भी पुरानी कीमत पर ही लिस्टेड है. ऐसे में मुमकिन है कि नई कीमत में फोन को ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा.
Motorola Razr 5G के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो+ईसिम) सपोर्ट वाला ये फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड My UX पर चलता है और इसमें 876x2,142 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.2-इंच प्लास्टिक OLED फोल्डेबल डिस्प्ले दिया गया है. वहीं, फ्लिप पैनल पर सेकंडरी 2.7-इंच OLED डिस्प्ले भी इसमें मिलता है.
इसमें Adreno 620 GPU और 8GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर मौजूद है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है. ये कैमरा सेकेंडरी स्क्रीन के टॉप में दिया गया है. Razr 5G जब फोल्ड होता है तब ये सेल्फी कैमरे के तौर पर काम आता है. साथ ही इसमें फोल्डेबल डिस्प्ले में 20MP कैमरा भी मिलता है.