Asus ने मंगलावर को अपने गेमिंग फोन ROG Phone 3 पर फ्लैट 2,000 रुपये के डिस्काउंट की घोषणा की. ग्राहक इस डिस्काउंट का फायदा फ्लिपकार्ट की ईयर एंड सेल के दौरान ले सकते हैं. ये सेल 31 दिसंबर तक जारी रहेगी.
इस सेल के दौरान ग्राहक ROG Phone 3 पर ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन्स के जरिए 1,000 रुपये तक डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकेंगे.
फ्लिपकार्ट पर Asus ROG Phone 3 का 8GB+128GB वेरिएंट फ्लैट 2,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 44,999 रुपये में उपलब्ध है. वहीं, ICICI बैंक ऑफर के साथ इसे 43,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसी तरह 12GB+128GB वेरिएंट को फ्लैट डिस्काउंट के बाद 47,999 रुपये में और बैंक ऑफर के बाद 46,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है.
Asus ROG Phone 3 के स्पेसिफिकेशन्स
इस गेमिंग स्मार्टफोन में 10-bit HDR10+ सपोर्ट और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.59-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें Adreno 650 GPU के साथ 3.1GHz की स्पीड वाला क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर मौजूद है.
बेहतर परफॉर्मेंस मैनेजमेंट के लिए के लिए इसमें कॉपर 3D वेपर चैंबर और बड़ा ग्रेफाइट फिल्म भी दिया गया है. इसकी बैटरी 6,000mAh की है. साथ ही यहां 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है.