Apple ने अपना नया iPad हाल में लॉन्च किया है. कंपनी ने Apple iPad Mini 7 को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. ये डिवाइस भारत समेत 29 देशों में सेल पर उपलब्ध होगा. Apple iPad Mini 7 में 8.3-inch का Liquid Retina डिस्प्ले मिलता है.
इसमें ऐपल का A17 Pro प्रोसेसर दिया गया है. ये टैबलेट Apple Pencil Pro के सपोर्ट के साथ आता है. इसमें आपको iPad OS 18 मिलेगा. इसकी सेल आज यानी 23 अक्टूबर से शुरू हो रही है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.
इस टैबलेट को आप आज यानी 23 अक्टूबर से खरीद सकते हैं. इसका Wi-Fi वेरिएंट 49,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है. वहीं सेल्यूलर वेरिएंट की कीमत 64,900 रुपये से शुरू होती है. ये कीमतें iPad Mini 7 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की हैं.
यह भी पढ़ें: Apple का नया iPad Mini: Apple Intelligence फीचर्स के साथ
ये डिवाइस चार कलर ऑप्शन में आता है, जिसमें ब्लू और पर्पल ऑप्शन भी शामिल हैं. इस टैबलेट को Apple की आधिकारिक वेबसाइट, स्टोर और दूसरे ऑथराइज्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल्स से खरीद सकते हैं. इस पर 3 हजार रुपये का इंस्टैंट कैशबैक भी मिल रहा है.
iPad Mini 7 में आपको 8.3-inch का Liquid Retina डिस्प्ले मिलेगा. स्क्रीन 500 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इसमें Apple Pencil Pro का सपोर्ट भी मिलता है, जो इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुआ था.
यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ न्यू Apple iPad Mini, मिलेगा AI सपोर्ट, बस ये है कीमत
iPad Mini (2024) में A17 Pro प्रोसेसर मिलता है. डिवाइस iPad OS 18 पर काम करता है. इसमें आपको ऐपल इंटेलिजेंस फीचर भी मिलेगा. इसमें कितनी रैम दी गई है, कंपनी ने इसकी जानकारी नहीं दी है. टैबलेट 12MP के वाइड एंगल कैमरा के साथ आता है.
वहीं फ्रंट में भी 12MP का कैमरा मिलता है. इसमें स्टीरियो स्पीकर और दो माइक्रोफोन्स दिए गए हैं. इसे आप 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन में खरीद सकते हैं. iPad Mini को आप Wi-Fi और सेल्यूलर दोनों ही ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इसमें 19.3Wh की Li-Po बैटरी दी गई है.