scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Amazon सेल: 120Hz डिस्प्ले वाले Xiaomi Mi 11X पर मिल रही है बड़ी छूट, ऐसे उठाएं फायदा

Mi 11X
  • 1/6

अफोर्डेबल प्रीमियम स्मार्टफोन की रेंज एक पॉपुलर नाम Mi 11X का भी है. लॉन्च के समय Mi 11X की कीमत 29,999 रुपये रखी गई थी. ये OnePlus 9R की कीमत से लगभग 10,000 रुपये कम है. जबकि, दोनों क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ ही आते हैं. अब Amazon प्राइम डे सेल के दौरान Mi 11X को और भी कम कीमत में सेल किया जा रहा है.

Mi 11X
  • 2/6

Amazon सेल में Mi 11X को हाल ही में लॉन्च हुए मिड-प्रीमियम स्मार्टफोन्स जैसे OnePlus Nord 2 और Poco F3 GT से भी कम में खरीदा जा सकता है. Mi 11X के दोनों वेरिएंट्स सेल में 2,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हैं.

Mi 11X
  • 3/6

Mi 11X का बेस 6GB + 128GB वेरिएंट सेल में 29,999 रुपये की जगह 27,999 रुपये में और 8GB + 128GB वेरिएंट 31,999 रुपये की जगह 29,999 रुपये में उपलब्ध है.

Advertisement
Mi 11X
  • 4/6

इसके साथ ही ग्राहकों को HDFC बैंक कार्ड्स के जरिए 10 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिलेगा. इसके जरिए ग्राहकों को मैक्जिमम 1,750 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. ऐसे में दोनों डील्स को मिलाने के बाद Mi 11X के बेस वेरिएंट को ग्राहक 26,249 रुपये में खरीद पाएंगे. ये कीमत OnePlus Nord 2 (27,999 रुपये) और Poco F3 GT (26,999 रुपये) के बेस वेरिएंट से कम है.

 

Mi 11X
  • 5/6

Mi 11X के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 360Hz टच सैंपलिंग रेंट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच E4 AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12 पर चलता है और इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर मौजूद है.

Mi 11X
  • 6/6

फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. साथ ही सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 20MP का कैमरा मौजूद है. इसकी बैटरी 4,520mAh बकी है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है.

Advertisement
Advertisement