फिल्मी दुनिया के दीवानों की सबसे बड़ी चाहत अपने मनपसंद एक्टर की तरह दिखने और बर्ताव करने की होती है. यकीनन असल जिंदगी में यह संभव नहीं है लेकिन वर्चुअल वर्ल्ड ने बादशाह खान के दीवानों को ऐसी ही एक सौगात भेंट की है.
दरअसल, http://www.storypick.com/ वेबसाइट के जरिए शाहरुख खान के दीवाने अब जान सकेंगे कि उनका मिजाज शाहरुख के किस किरदार से मिलता है. फेसबुक, ट्विटर पर इन दिनों यह वेबसाइट लोगों को बता रही है कि उनका स्वभाव शाहरुख के किस फिल्मी किरदार से मिलता है.
वेबसाइट में लोगों से कुछ सवाल पूछे जाते हैं, जिसके जवाब लोगों को देने होते हैं. इन सवालों के जवाब के आधार पर ही वेबसाइट यह बताती है कि आप शाहरुख खान के किस फिल्मी किरदार जैसे हैं. शाहरुख खान को पसंद करने वाले लोगों के अलावा बाकी लोग भी इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं.