scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

भारत में लॉन्च हुआ Redmi 8, जानें कीमत और फीचर्स

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने भारत में Redmi 8 लॉन्च कर दिया है. हाल ही में Redmi 8A लॉन्च के दौरान ही कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन लॉन्च का हिंट दिया था. ये एक बजट स्मार्टफोन है, लेकिन इसके फीचर्स इसे बेहतरीन बनाते हैं.

भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है Realme TV, Mi से होगी टक्कर

Realme अब मार्केट में टीवी लाने की तैयारी कर रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक इस साल के अंत तक कंपनी स्मार्ट टीवी सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारी में है. 91मोबाइल्स की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक Realme TV का मुकाबला भारत में शाओमी के Mi TV से रहेगा. रियलमी भारत में शाओमी को स्मार्टफोन सेगमेंट में काफी टक्कर दे रहा है. अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी बाकी सेगमेंट में भी शाओमी को टक्कर देने की तैयारी में है.

Advertisement

Vivo NEX 3 क्विक रिव्यू: वॉटरफॉल डिस्प्ले वाला शानदार स्मार्टफोन

Vivo एक ऐसी चीनी स्मार्टफोन कंपनी है जिसने इंडस्ट्री में कई प्रयोग किए हैं. कुछ सफल रहे हैं तो कुछ असफल भी रहे हैं. अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर की बात करें या फिर बिना होल वाले स्मार्टफोन की. इस तरह के प्रयोग कंपनी करती आई है. अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर ट्रेंड बन चुका है, लेकिन बिना होल वाले स्मार्टफोन का फ्यूचर फिलहाल तय नहीं है.

चार कैमरों के साथ Motorola one macro भारत में लॉन्च, कीमत 9,999 रुपये

Motorola ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन motorola one macro को लॉन्च कर दिया है. इसकी खास बात ये है कि इसमें मैक्रो कैमरा दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इससे किसी सब्जेक्ट को रेगुलर लेंस की तुलना में 5x ज्यादा पास से शूट किया जा सकेगा. इसके अलावा इसमें 4000mAh की बैटरी और ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P70 प्रोसेसर दिया गया है.

16 अक्टूबर को भारत में लॉन्च हो रहा है Redmi Note 8 Pro

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने भारत में आज Redmi 8 लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती कीमत 7999 रुपये है. इसके साथ ही कंपनी ने हिंट दिया है कि 16 अक्टूबर को Redmi Note 8 Pro भारत में लॉन्च किया जा रहा है. कंपनी लॉन्च के दौरान कहा है कि इसी महीने 16 को  64MP क्वाड कैमरा बीस्ट लॉन्च किया जा रहा है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement