मशहूर गेमिंग कंपनी सोनी का प्ले स्टेशन 4 भारत में 6 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा. इसकी कीमत होगी 39,990 रुपये. लगभग एक महीने पहले सोनी ने अपने इस चर्चित गेम कंसोल PS4 को लॉन्च किया था. बिक्री के पहले 24 घंटे में ही 10 लाख कंसोल बिक गए थे. तब से ही कयास लग रहे थे कि यह नेक्स्ट जेनरेशन गेमिंग डिवाइस भारत में कब आएगी.
स्टोर्स पर PS4 की बिक्री भले ही जनवरी के पहले सप्ताह से हो, मगर बड़ी ई कॉमर्स साइट पर यह पहले ही खरीदा जा सकता है. इस गेमिंग कंसोल PS4 के साथ सोनी ने प्ले स्टेशन कैमरा और कंट्रोलर भी लॉन्च किए हैं. दोनों की एक ही कीमत है, 4,990 रुपये.
क्या है खासियत PS4 की...
- आठ कोर वाला X86 AMD जगुआर सीपीयू.
- 500 जीबी की हार्ड ड्राइव.
- 8 जीबी की यूनीफाइड मेमरी.
सोनी के इस प्ले स्टेशन 4 को प्राइस वॉर में भी बढ़त हासिल है. इस सेग्मेंट में उसका मुकाबला है माइक्रोसॉफ्ट के Xbox One से. मगर प्ले स्टेशन 4 की कीमत एक्स बॉक्स के इस वर्जन के मुकाबले तकरीबन 6 हजार रुपये कम है. सोनी कंपनी ने सात साल बाद नया वीडियो गेम कंसोल PS4 के रूप में लॉन्च किया है. इसे मार्केट में बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है और कंपनी का लक्ष्य अगले साल मार्च तक 50 लाख प्ले स्टेशन बेचने का है.