scorecardresearch
 

Samsung ने लॉन्च किया 4K UHD TV, कीमत 41990 रु. से शुरू

Samsung ने भारत में सिर्फ ऑनलाइन मार्केट के लिए 4K UHD टीवी की नई रेंज पेश की है. कंपनी ने थह खास फीचर्स गिनाए हैं जो दूसरों से अलग हैं.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने भारतीय मार्केट के लिए 4K UHD टीवी सिरीज का नया लाइन अप पेश किया है. इस सिरीज के टीवी ऑनलाइन मिलेंगे. कंपनी इसके जरिए शाओमी को टक्कर देगी, जिसने हाल ही में भारतीय मार्केट में टीवी लॉन्च करके सुर्खियां बटोरी हैं.

सैमसंग के नए UHD TV को तीन साइज के साथ पेश किया गया है- 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच. कंपनी ने इसमें सुपर सिक्स फीचर्स को हाई लाईट किया है. इनमें लाइव कास्ट, ट्यून स्टेशन, स्क्रीन मिररिंग, लैग फ्री गेमिंग, रियल 4K रिज्योलुशन और 60 टाइटल्स शामिल हैं.

नए टीवी मॉडल्स को यूजर्स सिर्फ फ्लिपकार्ट, ऐमेजॉन और सैमसंग ऑनलाइन शॉप से खरीद सकेंगे. कंपनी का दावा है कि नए टीवी लाइनअप में रियल 4K है जो साधारण फुल एचडी टीवी से 4 गुना ज्यादा पिक्सल देगा.

Advertisement

43 इंच सैमसंग UHD TV की कीमत 41,990 रुपये है, जबकि 43 इंच का मॉडल 51,990 रुपये में मिलेगा और 55 इंच मॉडल की कीमत 61,990 रुपये है. हालांकि शुरुआती ऑफर्स के तहत 14 मार्च तक नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन मिलेगा और साथ ही एक्स्चेंज ऑफर के तहत 2000 रुपये का ऑफ भी मिलेगा. फ्लिपकार्ट पर भी टीवी पर 2000 रुपये का ऑफ मिलेगा. यानी 14 मार्च तक आप 43 इंच की UHD टीवी 39,990 रुपये में खरीद सकते हैं.

खास फीचर्स की बात करें तो इसमें लाइव कास्ट का फीचर दिया गया है. इसके तहत किसी भी लोकेशन से आप अपने स्मार्टफोन से घर में लगे टीवी पर लाइव ब्रॉडकास्ट कर सकते हैं. बेहतर ऑडियो एक्सपीरिएंस के लिए इसेमें ट्यून स्टेशन दिया गया है. गेम मोड के लिए इसमें क्वॉड कोर प्रोसेसर है ताकि लैग फ्री गेमिंग की जा सके. स्क्रीन मिररिंग फीचर के जरिए स्मार्टफोन के कॉन्टेंट टीवी पर देख सकते हैं.

गौरतलब है कि भारत में शाओमी के टीवी काफी पॉपुलर हो रहे हैं और सैमसंग इसे ही अब टक्कर देने की तैयारी में है. न सिर्फ टीवी, बल्कि बजट स्मार्टफोन सेग्मेंट में भी भारतीय मार्केट में शाओमी सैमसंग के आगे निकल चुकी है. हाल ही में सैमसंग ने इससे टक्कर लेने के लिए M सिरीज और A सिरीज के स्मार्टफोन पेश किए हैं.  

Advertisement
Advertisement