Wi-Fi ऑनली मॉडल की तुलना में सैमसंग Galaxy Watch Active 2 4G वेरिएंट में eSIM कनेक्टिविटी दी गई है. इससे यूजर्स स्मार्टवॉच से ही सीधे कॉल करने और रिसीव करने के लिए कनेक्टेड रहेंगे. साथ ही इस स्मार्टवॉच के जरिए यूजर्स को सोशल मीडिया ऐप्स का भी ऐक्सेस मिलेगा.
सैमसंग ने इसमें ऐसे सेंसर्स दिए हैं जो 39 अलग-अलग तरह ही एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते हैं. साथ ही ये कई पॉपुलर एक्टिविटी जैसे- वॉकिंग, रनिंग, साइकलिंग, रोविंग, डायनैमिक वर्कआउट और स्विमिंग की ऑटो ट्रैकिंग भी करते हैं. इस स्मार्टवॉच में अपडेटेड रनिंग कोच भी मौजूद है. ये सात अलग तरह के रनिंग प्रोग्राम का ऐक्सेस उपलब्ध कराता है. इससे यूजर्स रियल टाइम में अपना रनिंग पेस मॉनिटर कर सकते हैं. इस वॉच से स्लीप एनालिसिस भी किया जा सकता है.
आदित्य बब्बर, डायरेक्टर, मोबाइल बिजनेस, सैमसंग इंडिया ने एक स्टेटमेंट में कहा कि Galaxy Watch Active2 4G की लॉन्चिंग के साथ ही अब भारत में सैमसंग के पास 4G इनेबल्ड स्मार्टवॉच की एक बड़ी रेंज हो गई है. इसमें 2 यूनिक डिजाइन टेम्पलेट, 3 साइज और 6 कलर ऑप्शन शामिल है.
याद के तौर पर बता दें सैमसंग Galaxy Watch Active 2 4G को Wi-Fi ऑनली मॉडल के साथ अगस्त में पेश किया गया था.