आज यूट्यूब की सबसे मशहूर महिला जेना मार्बल्स का जन्मदिन है. क्या आप इन्हें जानते हैं? वह इंटरनेट की दुनिया की सबसे मशहूर कॉमेडियंस में से एक हैं. यूट्यूब पर उनके चैनल को 1 करोड़ 39 लाख से ज्यादा लोग सब्सक्राइब कर चुके हैं. इस तरह वह दुनिया का तीसरा और महिला की ओर से चलाया जा रहा सबसे पॉपुलर यूट्यूब चैनल है.

26 साल की जेना मार्बल्स का असली नाम जेना एन. मर्नी है. वह अमेरिका के कैलिफोर्निया में अपने तीन पालतू कुत्तों मिस्टर मार्बल्स, करमिट और पीच के साथ रहती हैं. चार साल पहले उन्होंने एक वीडियो अपलोड किया था, जिसका शीर्षक था, 'कैसे लोगों को बेवकूफ बनाएं कि उन्हें लगे कि आप सुंदर हैं.' इस वीडियो को पहले ही हफ्ते में 53 लाख लोगों ने देखा था और इसी के बाद जेना चर्चा में आ गई थीं. अब तक इस वीडियो को 5 करोड़ 87 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
उनका एक और वीडियो काफी पॉपुलर हुआ था, जिसमें उन लोगों से बचने के तरीके बताए गए थे जिनसे आप बात नहीं करना चाहते हैं. इस वीडियो की चर्चा न्यूयॉर्क टाइम्स और एबीसी न्यूज जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों ने की थी. इस वीडियो को भी करीब 3 करोड़ 37 लाख बार देखा जा चुका है.
जेना हर बुधवार को वीडियो अपलोड करती हैं. उनके कंटेंट में न सिर्फ जोक्स की भरमार होती है, बल्कि यह ऑब्जर्वेशन आधारित होता है, इसलिए ज्यादा रियल लगता है. कई बार कैमरे के सामने उनके साथ उनके कुत्ते भी नजर आते हैं.
