scorecardresearch
 

ऐसा स्मार्टफोन जो करेगा तनाव को 'छूमंतर'

अमेरिका में वैज्ञानिक ऐसे स्मार्टफोन का विकास करने में जुटे हैं, जो लोगों में तनाव की पहचान कर उन्हें उससे राहत दिलाने में मददगार होगा. इसे लेकर शोध कार्य नार्थवेस्टर्न यूनीवर्सिटी फीनबर्ग स्कूल ऑफ मेडिसिन सेंटर में हो रहे हैं.

Advertisement
X
स्मार्टफोन
स्मार्टफोन

अमेरिका में वैज्ञानिक ऐसे स्मार्टफोन का विकास करने में जुटे हैं, जो लोगों में तनाव की पहचान कर उन्हें उससे राहत दिलाने में मददगार होगा. इसे लेकर शोध कार्य नार्थवेस्टर्न यूनीवर्सिटी फीनबर्ग स्कूल ऑफ मेडिसिन सेंटर में हो रहे हैं.

तनाव तथा अन्य मानसिक बीमारियों से निपटने के लिए वैज्ञानिक वेब आधारित मोबाइल और तकनीकों का विकास करने में जुटे हुए हैं.

यूनीवर्सिटी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इससे एक बड़ी आबादी को तुरंत सहायता मिल सकेगी.

नार्थवेस्टर्न्‍स फीनबर्ग स्कूल में मनोवैज्ञानिक डेविड मोहर ने कहा, 'हम नई तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे लोगों को मानसिक बीमारियों से निपटने में मदद मिलेगी. इसके जरिये तनाव कम करने या इसे रोकने की बहुत सम्भावना है.'

मोहर के अनुसार, 'ये नई खोज ऐसे लोगों के इलाज के लिए नए विकल्प मुहैया कराएंगे, जिनकी पहुंच परम्परागत सेवाओं तक नहीं है या जो स्टैंडर्ड मनोचिकित्सा के साथ बेहतर महसूस करते हैं.'

उन्होंने कहा, 'इन पर कीमत भी कम आएगी, जो सीमित संसाधनों के इस युग में अधिक व्यावहारिक होगा.'

Advertisement
Advertisement