Apple ने इस बार एक खास iPhone लॉन्च किया है. ये कंपनी का अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन है. लेकिन क्या ये मजबूत भी है? बेंड टेस्ट में ये फोन पास कर गया है. इस फोन में A19 Pro चिपसेट दिया गया है और सिंगल 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा है. कीमत 1 लाख रुपये के ऊपर है. शुरुआती यूज में कैसा परफॉर्म कर रहा है ये फोन आइए जानते हैं.