Vodafone Idea ने अपने 251 रुपये वाले प्रीपेड प्लान का विस्तार देश के कुछ और सर्किलों में कर दिया है. इस नए प्रीपेड प्लान की घोषणा हाल ही में की गई थी. शुरुआत में इसे गुजरात, बिहार, चेन्नई, हरियाणा, ओडिशा, तमिलनाडु, यूपी ईस्ट और केरल जैसे सर्किलों में उपलब्ध कराया गया था.
हालांकि, अब इसकी उपलब्धता का विस्तार कुछ और सर्किलों में किया गया है. नए सर्किलों में दिल्ली और मुंबई भी शामिल हैं. 251 रुपये वाला ये प्लान वोडाफोन और आइडिया दोनों के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.
जिन नए सर्किलों में वोडाफोन आइडिया के 251 रुपये वाले डेटा पैक को उपलब्ध कराया गया है, उनमें आंध्र प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, मुंबई, कोलकाता, महाराष्ट्र और गोवा, मध्य प्रदेश, पंजाब और पश्चिम बंगाल के नाम शामिल हैं.
इस प्रीपेड प्लान को वोडाफोन वेबसाइट और आइडिया वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है. फिलहाल आइडिया मुंबई सर्किल में ये प्लान नजर नहीं आ रहा है. हालांकि, जल्द ही इस सर्किल में दिखाई देने लगेगा, क्योंकि वोडाफोन मुंबई प्रीपेड सर्किल में प्लान लाइव हो गया है.
अब ये डेटा प्लान भारत के कुल 18 सर्किलों में उपलब्ध करा दिया गया है. खबर लिखे जाने तक यूपी वेस्ट, राजस्थान, नॉर्थ ईस्ट, कर्नाटक और असम सर्किल में ये प्लान दिखाई नहीं दे रहा है. OnlyTech ने सबसे पहले इस डेवलपमेंट को स्पॉट किया था.
आपकी जानकारी के लिए बता दें वोडाफोन आइडिया के 251 रुपये वाले प्लान में कुल 50GB डेटा ऑफर किया जाता है. इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है. ये महज एक डेटा पैक है और इसमें कॉलिंग या SMS के फायदे नहीं मिलते.
ये उन लोगों के फायदेमंद है जिन्हें मौजूदा प्लान का डेटा खत्म हो जाने के बाद एडिशनल डेटा की जरूरत पड़ती है.