इस साल कुछ फोल्डेबल फोन्स लॉन्च हए हैं. सबसे पहले सैमसंग ने अपने Galaxy Fold को लॉन्च किया था, जिसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है. इसके बाद Huawei के Mate X की लॉन्चिंग हुई. हालांकि इसे अभी तक भारत में लॉन्च नहीं किया गया है. जैसे ही शाओमी और सैमसंग ने अपने फोल्डेबल फोन्स की घोषणा की वैसे ही शाओमी ने भी जानकारी दी थी कि कंपनी भी फोल्डेबल फोन लाने की तैयारी कर रही है.
बाद में कंपनी ने एक वीडियो भी रिलीज किया था, जहां शाओमी के फोल्डेबल फोन का प्रोटोटाइप दिखाया गया था. अब एक नई रिपोर्ट में इस फोल्डेबल फोन के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आईं हैं. शाओमी ने हाल ही में Mi CC9 Pro को लॉन्च किया था, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर Mi Note 10 से उतारा गया है. इसे रियर में 5 कैमरे और फ्रंट में सिंगल सेंसर के साथ लॉन्च किया गया है.
ऐसा लग रहा है कि शाओमी अपने जल्द आने वाले फोल्डेबल फोन में भी पेंटा कैमरा टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल में लाएगा. फिलहाल कंपनी ने ये साफ नहीं किया है फोल्डेबल फोन को कब लॉन्च किया जाएगा. लेकिन हमें उम्मीद है कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. संभावना ये भी है कि इसे कुछ ही महीनों में बाजार में उतार दिया जाए.
www.tigermobiles.com की रिपोर्ट के अनुसार एक पेटेंट के मुताबिक शाओमी का फोल्डेबल फोन पेंटा पॉप-अप कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आपको बता दें ये रिपोर्ट पेटेंट के हिसाब से तैयार की गई है. शाओमी के फोल्डेबल फोन का फाइनल डिजाइन अलग हो सकता है.
Xiaomi's foldable phone patent
आपको बता दें पिछले हफ्ते ही शाओमी ने चीन में 108MP कैमरा वाला स्मार्टफोन Mi CC9 Pro लॉन्च किया था. बाद में Mi CC9 Pro के ग्लोबल वेरिएंट Mi Note 10 Pro को स्पेन में लॉन्च किया गया था. फिलहाल ये साफ नहीं है कि इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं.