चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी भारत में 22 नवंबर को Redmi Note 6 Pro लॉन्च करेगी. मीडिया इन्वाइट्स भेजे जा चुके हैं और लॉन्च इवेंट दिल्ली-एनसीआर में होगा. अब शाओमी ने इस स्मार्टफोन की बिक्री की तारीख का भी ऐलान कर दिया है. भारत में Redmi Note 6 Pro की बिक्री 23 नवंबर से शुरू होगी.
इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और शाओमी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. यह स्मार्टफोन पहले ही कुछ थाइलैंड और इंडोनेशिया में लॉन्च हो चुका है और अब यह भारत आ रहा है. दोनों देशों में यह स्मार्टफोन लगभग 16,000 रुपये के अंदर लॉन्च किया गया है.
भारत में Redmi Note 5 Pro काफी पॉपुलर स्मार्टफोन है और Note 6 Pro से लोगों को काफी उम्मीदे हैं. Redmi Note 5 Pro की 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है, जबकि 6GB रैम की कीमत 16,999 रुपये है. उम्मीद है Redmi Note 6 Pro की भी कीमत इसी के इर्द गिर्द होने की उम्मीद है.
इस स्मार्टफोन में 6.26 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है और इसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 19:9 का है. इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दी गई है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है और माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ाया जा सकता है. डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है और इसमें 509 जीपीयू दिया गया है.
फोटॉग्रफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरे सेटअप दिया गया है. इनमें से एक 12 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 5 मेगापिक्सल का है जो डुअल पिक्सल है. सेल्फी ब्यूटिफिकेशन के लिए इसमें AI फीचर्स दिए गए हैं. इसकी बैटरी 4,000mAh की है और कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करके इसे 2 दिन तक चलाया जा सकता है.
इस स्मार्टफोन की कीमत थाईलैंड में 6990 THB (लगभग 15,700 रुपये) है. ये कीमत 4GB रैम और 64GB मेमोरी की है. इसका दूसरा वेरिएंट भी आ सकता है.