Vivo ने हाल हाल ही में अपना फ्लैगशिप Vivo X50 सीरीज भारत में लॉन्च किया है. यहां कंपनी ने Vivo X50 और X50 Pro दोनों स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं. इसके साथ ही Vivo Neo TWS इयरफोन्स भी पेश किया है.
अब इन तीनों डिवाइसेज की बिक्री भारत में शुरू हो चुकी है. कंपनी के मुताबिक़ इन्हें वीवो इंडिया ई-स्टोर सहित ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट और पेटीएम मॉल से ख़रीदा जा सकता है.
Vivo X50 Pro कैमरा के लिहाज से खास स्मार्टफोन है. क्योंकि इसमें जिंबल लेवल कैमरा दिया गया है. स्टेब्लाइजेशन के लिए इसका कैमरा रोटेट करता है. वीडियोज काफी स्टेबल रिकॉर्ड होते हैं.
क़ीमत की बात करें तो Vivo X50 Pro को भारत में 49,990 रुपये में लॉन्च किया गया था. इसका एक ही वेरिएंट है जिसमें 8GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज दी गई है.
Vivo X50 के दो वेरिएंट्स हैं. 128GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 34,990 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि 256GB वेरिएंट 37,990 रुपये में मिलेगा.
वीवो के भारत में लॉन्च किए गए पहले ट्रू वायरलेस इयरबड्स की क़ीमत 5,990 रुपये है. इसे भी दो कलर वेरिएंट्स - मूनलाइट व्हाइट और स्टारी ब्लू में ख़रीदा जा सकता है.
Vivo ने इन स्मार्टफोन्स और इयरफोन्स के साथ कुछ ऑफर्स देने का भी ऐलान किया है. ये ऑफर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनल्स के लिए वैलिड हैं.
एचडीएफ़सी और आईसीआईआई कार्ड से ख़रीदारी करने पर 4,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा. इसके अलावा TWS Neo इयरफोन्स पर भी 2,000 रुपये की छूट दी जाएगी.
मोबाइल प्रोटेक्शन ऑफ़र के तहत 6 महीने तक के लिए डैमेज प्रोटेक्शन दिया जाएगा. ये ऑफ़र 26 जुलाई तक के लिए ही है, इसके तहत 6 महीने के अंदर 2,990 रुपये दे कर ये प्लान लिया जा सकता है.
यहां क्लि करके पढ़ सकते हैं Vivo X50 और Vivo X50 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स.