scorecardresearch
 

डुअल पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाले Vivo V17 Pro की सेल शुरू

Vivo V17 Pro की सेल भारत में शुरू कर दी गई है. इसकी कीमत 29,990 रुपये रखी गई है.

Advertisement
X
Vivo V17 Pro
Vivo V17 Pro

  • Vivo V17 Pro की कीमत 29,990 रुपये है
  • वीवो के इस स्मार्टफोन में कुल 6 कैमरे दिए गए हैं

Vivo V17 Pro की सेल भारत में शुरू कर दी गई है. इसे पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया था. ये स्मार्टफोन कंपनी के V सीरीज का हिस्सा है और कुल 6 कैमरे दिए गए हैं. Vivo V17 Pro की कीमत 29,990 रुपये रखी गई है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन मिडनाइट ओशियन और ग्लेशियर आइस कलर में उपलब्ध होगा.

जानिए क्या हैं ऑफर्स?

वीवो के इस नए स्मार्टफोन को वीवो ई-शॉप, फ्लिपकार्ट, ऐमेजॉन, पेटीएम मॉल और टाटा क्लिक के जरिए खरीदा जा सकता है. साथ ही इसे ऑफलाइन वीवो रिटेल पार्टनर के जरिए भी खरीदा जा सकेगा. लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो HDFC बैंक और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स और HDFC कंज्यूमर लोन EMI ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा कंपनी उन ग्राहकों को फ्री वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट देगी जो अपना Vivo V17 Pro 8 अक्टूबर से पहले ऐक्टिवेट करेंगे.

Advertisement

वीवो की ओर से वोडफोन आइडिया ग्राहकों को 50 प्रतिशत गारंटी कैशबैक वैल्यू भी दिया जाएगा. ग्राहकों को इस ऑफर का लाभ लेने के लिए 199 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज लेना होगा और 12 महीनों के भीतर 10 पेमेंट पूरा करना होगा. इसी तरह पोस्टपेड ग्राहकों को कम से कम 499 रुपये वाला मंथली बिलिंग प्लान लेना होगा और इस प्लान को 12 रिचार्ज साइकल तक रखना होगा.

Vivo V17 Pro के स्पेसिफिकेशन्स:

डुअल-सिम नैनो सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड Funtouch OS 9.1 पर चलता है और इसमें 6.44-इंच फुल-HD+ (1080 x 2400 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में 8GB रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है. इसकी बैटरी 4,100mAh की है और यहां 18W डुअल-इंजन फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है.

कैमरा:

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP सोनी IMX582 सेंसर है. इसके अलावा 13MP टेलीफोटो सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर मौजूद है. सेल्फी के लिए यहां डुअल-कैमरा पॉप-अप सेल्फी मॉड्यूल दिया गया है. इसमें 32MP और 8MP के दो कैमरे दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement