भारत में फिलहाल सैमसंग Galaxy M30 को 9,499 रुपये में उपलपब्ध कराया गया है. ये कीमत 3GB/32GB वेरिएंट की है. याद के तौर पर बता दें इस स्मार्टफोन को इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था. ग्राहक इस स्मार्टफोन ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. तुलनात्मक तौर पर बात करें तो फ्लिपकार्ट पर इसकी बिक्री 10,899 रुपये में हो रही है. दूसरी तरफ ऐमेजॉन पर इस स्मार्टफोन के 4GB/64GB वेरिएंट की बिक्री 11,999 रुपये में हो रही है.
आपको बता दें बाजार में इस स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वर्जन Galaxy M30s भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत 13,999 रुपये है. बहरहाल अभी Galaxy M30 की बात करें तो गैलेक्सी M सीरीज का ये स्मार्टफोन ग्रेडिएंट ब्लैक और ग्रेडिएंट ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. ऑफर्स की बात करें तो अगर ग्राहक एक बार में सारा पैसा नहीं देना चाहते हैं तो वे नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन को अपना सकते हैं. इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. इस ऑफर के तहत ग्राहक 6,650 रुपये तक के डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं.
Galaxy M30 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 19.5:9 रेश्यो, इनफिनिटी-U नॉच और FHD+ रिजोल्यूशन के साथ 6.4-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ सैमसंग Exynos 7904 प्रोसेसर मौजूद है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. इस सेटअप में 13MP प्राइमरी कैमरा, 5MP डेप्थ कैमरा और 5MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मौजूद है.
सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा फ्रंट में मिलता है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 5,000mAh की है. साथ ही यहां फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड सैमसंग Experience v9.5 पर चलता है. हाल ही में कंपनी ने इस डिवाइस के लिए एंड्रॉयड 10 का अपडेट रिलीज किया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 और USB टाइप-सी पोर्ट मौजूद है.