चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo का सब ब्रांड Realme आज भारत में दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है. लॉन्च इवेंट दोपहर 12.30 से शुरू होगा. इस इवेंट में Realme 5, Relme 5 Pro लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा इयरफोन भी लॉन्च किया जा सकता है. खास बात ये है कि दोनों ही स्मार्टफोन्स में 4 रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा.
Realme इवेंट को आप लाइव कंपनी के YouTube चैनल पर और वेबसाइट पर देख सकते हैं. सबसे बड़ा सवाल जो कस्टमर्स के मन में है वो ये कि इन स्मार्टफोन्स की कीमत क्या होगी. Realme 5 की कीमत 10,000 रुपये के अंदर होगी ये तय है. शायद ये स्मार्टफोन 10000 रुपये के अंदर आने वाला पहला चार रियर कैमरा वाला स्मार्टफोन होगा.
Realme 5 Pro की बात करें तो इस स्मार्टफोन को कंपनी 15,000 रुपये में लॉन्च कर सकती है. दूसरे Realme स्मार्टफोन्स की तरह Realme 5, Realme 5 Pro भी फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट पर मिलेगा. लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी ऐलान करेगी कि इनकी बिक्री कब से शुरू होगी.
Realme 5, Realme 5 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Realme 5 सीरीज में चार रियर कैमरे दिए जाएंगे. Realme 5 Pro में एक रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा और ये Sony IMX586 सेंसर होगा. Realme 5 का मुख्य कैमरा 16 मेगापिक्सल का होगा और तीन कैमरे दोनों स्मार्टफोन्स में एक जैसे ही होंगे.
डिजाइन की बात करें तो फिलहाल इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन Realme के सिग्नेचर स्टाइल जैसे ही होने की उम्मीग है. ग्रेडिएंट फिनिश वर्जन भी लॉन्च किया जा सकता है. डिस्प्ले में वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच होने की भी खबर है. दोनों ही स्मार्टफोन्स में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होने की उम्मीद नहीं है.