पैनासॉनिक ने भारत में Eluga सीरीज के दो नए स्मार्टफोन्स – Eluga X1 और Eluga X1 Pro लॉन्च किए हैं. भारत में इनकी बिक्री 10 अक्टूबर से होगी और इनकी कीमतें क्रमशः 22,990 रुपये और 26,990 रुपये है. इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.
इन स्मार्टफोन में iPhone X जैसा ही नॉच दिया गया है और पैनासॉनिक की तरफ से डिस्प्ले नॉच वाला पहला स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन में 6.18 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई गई है. इसमें MediTek Helio P60 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 4GB रैम. इंटरनल मेमोरी 64GB की है. हालांकि प्रो वर्जन में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इन्हें बढ़ाया भी जा सकता है.फोटॉगफ्री के लिए इन स्मार्टफोन्स में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का एक कैमरा दिया गया है.
Eluga X1 Pro के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और 3D फेशियल रिकॉग्निशन दिया गया है. कंपनी का दावा है कि पलक झपकते ही फेस स्कैन करके इसे अनलॉक किया जा सकता है. फिंगरप्रिंट स्कैनर स्मार्टफोन के रियर पैनल पर दिया गया है. कंपनी X1 Pro स्मार्टफोन के साथ वायरलेस चार्जर भी दे रही है, जबकि Eluga X1 कस्टमर्स को हेडफोन्स दिए जाएंगे.
ये स्मार्टफोन्स सिल्वर और डार्क ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम सपोर्ट, 4G VoLTE, ब्लूटूथ, वाईफाई और यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें ऐपल जैसे एनिमोजी फीचर्स दिए गए हैं.