iPhone, iPod और iPad के डिजाइनर और Apple के चीफ डिजाइनर Jony Ive ने जून में ऐपल को अलविदा कह दिया था. हालांकि तब ऐपल ने कहा था कि वो इसके बावजूद कंपनी के कुछ प्रोजेक्ट्स के लिए काम करते रहेंगे. नई खबर ये है कि अब उनका नाम ऐपल के लीडरशिप पेज से हटा दिया गया है.
गौरतलब है कि Jony Ive साल 1992 से ऐपल के साथ काम कर रहे हैं. हालांकि 1996 में वो ऐपल के डिजाइन टीम में चले गए. Apple के आइकॉनिक प्रोडक्ट्स के डिजाइन के लिए Jony Ive को ही क्रेडिट दिया जाता है. iPhone और iMac के डिजाइन में उन्होंने अहम रोल अदा किया है. इसके अलावा iOS 7 को डिजाइन करने में भी वो शामिल रहे थे.
27 साल ऐपल के साथ काम करने के बाद इसी साल जून में जब Jony Ive ने ऐपल से जाने का फैसला किया. इस ऐलान के बाद ऐपल की तरफ से ये स्टेटमेंट जारी किया गया था, 'कुछ खास प्रोजेक्ट्स के लिए ऐपल लगातार Jony के साथ काम करता रहेगा'
वर्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक Jony Ive के ऐपल छोड़ने को लेकर थोड़ा रहस्य बना रहा है. क्योंकि ये भी बताया जाता रहा है कि उन्होंने ऐपल छोड़ने से पहले ही प्रोडक्ट डिजाइन टीम छोड़ दी थी. वजह ये बताई जाती है कि तब वो ऐपल के नए स्पेसशिप हेडक्वॉर्टर बनाने में ज्यादा व्यस्त हो गए थे. ऐपल स्पेसशिप हेडक्वॉर्टर के डिजाइन में भी उनका रोल अहम माना जाता है.
Apple से अलग हो कर अब Jony Ive एक नई डिजाइन कंपनी LoveForm पर काम कर रहे हैं. अब ऐपल Jony Ive की इस कंपनी की क्लाइंट होगी. अब देखना दिलचस्प होगी कि LoveForm के क्लाइंट लिस्ट में और कौन कौन सी कंपनियां शामिल होती हैं.