टेलीकॉम दिग्गज रिलायंस Jio ने जियो फोन गिफ्ट कार्ड पेश किया है. ये खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए है जो मानसून हंगामा एक्सचेंज ऑफर के तहत फर्स्ट जेनरेशन स्मार्ट फीचर फोन को खरीदना या गिफ्ट करना चाहते हैं. इस गिफ्ट कार्ड की कीमत 1,095 रुपये रखी गई है.
याद के तौर पर बता दें जियो फोन मानसून हंगामा ऑफर के तहत ग्राहक 501 रुपये में अपने पुराने फीचर फोन देकर एक नया जियोफोन खरीद सकते हैं. बचा हुआ 594 रुपये 6 महीने तक जियो फोन के लिए 99 रुपये वाले रिचार्ज के लिए काम आएगा. जियो फोन भारत में 1,499 रुपये के रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपाजिट के साथ उपलब्ध है.
गैजेट्स 360 की खबर के मुताबिक, नया जियो फोन गिफ्ट कार्ड अमेजन इंडिया की वेबसाइट और रिलायंस डिजिटल ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है. अमेजन लिस्टिंग के मुताबिक, जियोफोन गिफ्ट को एक बार खरीदने के बाद वापस नहीं किया जा सकता और ना ही इसका रिफंड मिलेगा. 1,095 रुपये वाले Jio Phone Gift Card को दिवाली गिफ्ट के तौर पर उतारा गया है.
99 रुपये वाले जियोफोन रिचार्ज पैक की बात करें तो इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स (लोकल, एसटीडी और रोमिंग), प्रतिदिन 500MB 4G डेटा, 300 SMS और 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है. 594 रुपये में इसी रिचार्ज का फायदा ग्राहकों को लगातार 6 महीनों तक मिलेगा. साथ ही इस गिफ्ट कार्ड के साथ 6GB का फ्री एक्सचेंज बोनस डेटा वाउचर भी मिलेगा. इस तरह कुल डेटा 96GB का होगा.