scorecardresearch
 

इस साल लॉन्च होने वाले आईफोन 6c की इमेज लीक

एप्पल के इस साल लॉन्च होने वाले फोन आईफोन 6c के इमेज लीक हो गए हैं. इनमें फोन को रंगीन दिखाया गया है. इसके पीछे के हिस्से को देखकर लगता है कि यह आईफोन 5सी का उत्तराधिकारी है.

Advertisement
X
पीछे से iphone5c जैसा दिखता है आईफोन 6c
पीछे से iphone5c जैसा दिखता है आईफोन 6c

एप्पल के इस साल लॉन्च होने वाले फोन आईफोन 6c के इमेज लीक हो गए हैं. इनमें फोन को रंगीन दिखाया गया है. इसके पीछे के हिस्से को देखकर लगता है कि यह आईफोन 5सी का उत्तराधिकारी है.

समझा जाता है कि यह फोन इस साल के अंत तक लॉन्च होगा. इसके साथ ही आईफोन 6s और 6s प्लस भी लॉन्च होगा. इमेज को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस फोन में 4 इंच का स्क्रीन होगा.

यह भी कहा जा रहा है कि 6c A8 चिपसेट से चलेगा और अन्य A8 से जो बिल्कुल नया होगा. इनके लीक इमेज से यह भी पता चलता है कि 5 सी और 6cसमान हैं. लेकिन अन्य दोनों में खास बात यह है कि इनमें डुअल एलईडी फ्लैश है और डुअल स्पीकर ग्राल भी.

समझा जा रहा है कि यह मेटल बॉडी वाले आईफोन6 से सस्ता होगा लेकिन इसकी बॉडी प्लास्टिक की होगी.

Advertisement
Advertisement