scorecardresearch
 

चीनी सोशल मीडिया पर iPhone 7 के सभी वैरिएंट्स की कीमत लीक!

iPhone 7 के आने वाले सभी वैरिएंट्स की कथित कीमतें लीक हो गई हैं. हालांकि इस खबर की पुष्टि नहीं की जा सकती, लेकिन iPhone लवर्स को लीक का मतलब पता ही होगा.

Advertisement
X

नया iPhone यानी iPhone 7 लॉन्च होने में अभी कुछ महीने बाकी हैं. लगातार इसके फोटोज और स्पेसिफिकेशन्स लीक हो रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब नए आईफोन की कीमतें भी लीक हो गई हैं. चीन की सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट वीबो पर लीक किए गए डेटा में iPhone 7 के सभी वैरिएंट्स के कीमत हैं.

सितंबर में एप्पल तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. इनमें iPhone 7, iPhone 7 Plus और iPhone 7 Pro शामिल होंगे. खबरों के मुताबिक इनमें से एक स्मार्टफोन लिमिटेड एडिशन होगा.

लीक की गई कीमतों के मुताबिक iPhone 7 के 32GB वैरिएंट की कीमत 5288 युआन ( 52,983 रुपये), 64GB वैरिएंट की कीमत 6088 युआन (60,999 रुपये) और 256GB वैरिएंट की कीमत 7088 युआन (71,018 रुपये) होगा.

iPhone 7 Plus की बात करें तो इसके 32GB वैरिएंट की कीमत 6088 युआन (60,999 रुपये), 128GB और 256GB वैरिएंट्स की कीमत क्रमशः 6888 युआन (69,014 रुपये) और 7888 युआन (79,014 रुपये) होगी.

Advertisement

सबसे महंगे वैरिएंट यानी iPhone 7 Pro के 32GB वैरिएंट की कीमत 7088 युआन (71,018 रुपये) जबकि 128GB और 256GB वैरिएंट्स की कीमत क्रमशः 7888 युआन (79,014 रुपये) और 8882 युआन (89,000 रुपये) होगी.

कुछ रिपोर्ट्स से यह भी साफ है कि कंपनी iPhone 7 लॉन्च के साथ ही 16GB इंटरनल मेमोरी वैरिएंट लाना बंद कर देगी.

Advertisement
Advertisement