scorecardresearch
 

iBall ने पेश किया एक खूबसूरत किफायती स्मार्टफोन

भारतीय कंपनी iBall ने क्वाड कोर से चलने वाला एक नया हैंडसेट ऐंडी 4.5 P ग्लिटर पेश किया है. डुअल सिम वाले इस हैंडसेट की कीमत 7,400 रुपये है.

Advertisement
X
फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा है इसमें
फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा है इसमें

भारतीय कंपनी iBall ने क्वाड कोर से चलने वाला एक नया हैंडसेट ऐंडी 4.5 P ग्लिटर पेश किया है. डुअल सिम वाले इस हैंडसेट की कीमत 7,400 रुपये है.

इस फोन में 1.3 जीएचजेड क्वाड कोर प्रॉसेसर है. यह एंड्रॉयड 4.2.2 आधारित फोन है. इसमें 512 एमबी रैम और 4जीआईजीएस इंटरनल स्टोरेज है. ज्यादा स्टोरेज की चाहत रखने वालों के लिए इसमें 32 जीबी एक्सटर्नल कार्ड है. इसका स्क्रीन 4.5 इंच का है और इसका रिजॉल्यूशन 854x 480 पिक्सल है.

ऐंडी 4.5 ग्लिटर में एक फ्रंट कैमरा है जिससे वीडियो रिकॉर्डिंग हो सकती है. इसके पिछले हिस्से में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसमें फ्लैश भी है.

इसके अलावा इस फोन में 3जी (21एमबीपीएस), 2जी, ब्लूटुथ 4.0, हॉटस्पॉट वाला वाई-फाई, एफएम रेडियो और जीपीएस भी है. इसमें 1450 एमएएच की बैटरी है.

यह पीले रंग में है और इसका लुक बेहद आकर्षक है. यह हैंडसेट जल्दी ही स्टोर में उपलब्ध हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement