scorecardresearch
 

Huawei Honor 7i रोटेटिंग कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च

चीनी कंपनी हुवेई ने Honor 7i स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. फिलहाल यह फोन चीन में प्री ऑर्डर्स के लिए उपलब्धहै.

Advertisement
X
Huawei Honor 7i
Huawei Honor 7i

चीनी कंपनी हुवेई ने Honor 7i स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. फिलहाल यह फोन चीन में प्री ऑर्डर्स के लिए उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन की कीमत CNY 1599 (करीब 16,500 रुपये) रखी गई है.  कंपनी ने इस फोन के कई वेरिएंट निकाले हैं.

क्या हैं खास फीचर्स

इस फोन की खास बात इसका रोटेटिंग कैमरा है जिसे 180 डिग्री तक घुमाया जा सकता है. सेल्फी लेने के लिए इसके रियर कैमरे को रोटेट कर फ्रंट कैमरे की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. इस कैमरे में सोनी का सेंसर और दो एलईडी फ्लैश लाइट लगी है.

इस फोन की दूसरी खासियत इसमे लगा फिंगरप्रिंट स्कैनर है जो इस फोन के साइड पैनल में लगा है. कंपनी का दावा है कि इस फोन का फिंगरप्रिंट सेंसर सेकेंड जेनरेशन फिंगरप्रिंट आइडेंटिफिकेशन चिप सॉल्यूशन से लैस है.

फोन की स्पेसिफिकेशन

स्क्रीन: 5.2 इंच की फुल एचडी (1920 x 1080) आईपीएस डिस्पले
प्रोसेसर: 64 बिट ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616, 1.5GHz की स्पीड के साथ
रैम: 2GB और 3GB का ऑप्शन उपलब्ध होगा.
मेमोरी: 16GB और 32GB के साथ उपलब्ध होगा.
बैट्री: 3100 mAh
ओएस: 5.1 लॉलीपॉप
डाइमेंशन: 141.6x71.2x7.8mm

इस फोन को स्लीक बनाने के लिए इसको मेटल फ्रेम में फिट किया गया है. हालांकि यह फोन भारतीय बाजार के लिए कब उपलब्ध होगा इसका खुलासा नहीं किया गया है.

Advertisement
Advertisement