scorecardresearch
 

Voice Access ऐप से बिना टच किए ही स्मार्टफोन के ऐप्स यूज कर सकेंगे

गूगल ने अपने सपोर्ट पेज पर कई कमांड्स लिखे हैं जिन्हें यूज करके आप हैंड्स फ्री एक्सपीरिएंस ले सकते हैं.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

गूगल ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए एक नया ऐप लॉन्च किया है. यह ऐप हैंड्स फ्री कंट्रोल के लिए बनाया गया है. वॉयस ऐक्सेस नाम का यह ऐप यूजर्स को ऐप्स में नेविगेशन करने, लिखने और टेक्स्ट को बिना फोन टच किए एडिट करने का ऑप्शन देगा.  गूगल ऐसिस्टेंट से बात करने के लिए भी आप इसका सहारा ले सकते हैं.

किसी ऐप स्क्रीन को वॉयस ऐक्सेस से कंट्रोल कर सकते हैं और उसे ऐडजस्ट किया जा सकता है. ऐप स्क्रीन को नेविगेट और स्क्रॉल भी कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर अगर आपको टेक्स्ट लिखना या एडिट करने है तो इसके लिए Ok Google बोलना होगा और फिर जो ऐप खोलना है वो कमांड देना है. इसके बाद कुछ टाइप करने के लिए कहना है. आप कह सकते हैं ‘डिलीट द लाइन’ या ‘स्टॉप लिस्निंग’ ये सुन कर आप जो कहेंगे वो खुद से टाइप होगा और फिर बंद करने खत्म होगा.

Advertisement

हालांकि गूगल का कहना है कि यह ऐप पर्किंसन से पीड़ित लोगों को ध्यान में रखकर डेवेलप किया जा रहा है. इसके अलावा इस ऐप से उन लोगों को भी मदद मिलेगी जो अर्थराइटिस और स्पाइनल कॉर्ड की बिमारी से पीड़ित हैं.

कंपनी ने यह भी कहा है कि लोग जिनके हाथ फ्री नहीं हैं कुछ काम कर रहे हैं ऐसी स्थिति में भी इस ऐप को यूज कर सकते हैं. फिलहाल ये ऐप सिर्फ इंग्लिश में है, लेकिन बाद में दूसरी भाषाएं जोड़ी जा सकती हैं.

Advertisement
Advertisement