सैमसंग के फ्लैगशिप सिरीज के चार स्मार्टफोन्स - Galaxy S10, S10 Plus, S10e और S10 5G. इन सभी स्मार्टफोन्स को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान शोकेस किया गया. हां, Galaxy Fold भी शोकेस के लिए रखा गया, लेकिन इसे यूज करने नहीं दिया गया.
बात करते हैं डिस्प्ले की. हमने इन स्मार्टफोन्स को कुछ देर के लिए यूज किया है, कह सकते हैं इनका डिस्प्ले पिछले वर्जन के मुकाबले काफी बढ़िया है और इनके राइवल को इससे दिक्कत हो सकती है. क्योंकि डिस्प्ले के मामले में सैमसंग पहले से ही किंग रहा है और इस फोन के साथ कंपनी ने और भी कमाल किया है.
चलिए जिन फोन को यूज करने दिया गया है आपको उनका रियल लाइफ एक्सपीरिएंस बताते हैं. पहली नजर में ये सभी स्मार्टफोन्स अच्छे लगते हैं. डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी सॉलिड है. इन्हें होल्ड करना भी काफी आसान है.

अगर आपको कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन चाहिए जो आपको हाथ में फिट हो और क्वॉलिटी में भी कोई समझैता न हो, तो इसके लिए Galaxy S10e है. ये छोटा है और हाथ में फिट बैठता है. बिल्ड क्वॉलिटी भी अच्छी है.
भारत में सैमसंग के ये तीनों स्मार्टफोन्स 6 मार्च को लॉन्च हो रहे हैं. कीमतों का ऐलान हो गया है और इनकी प्री बुकिंग भी जारी है.
Galaxy S10 Plus सीधे तौर पर iPhone XS Max को टक्कर देने की क्षमता रखता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि डसमें दी गई इनफिनिटी ओ डिस्प्ले HDR 10+ सर्टिफिकेशन वाली है. यूज करने में काफी शानदार लगता है. बैटरी भी बड़ी है और इसमें दिया गया 16 मेगापिक्सल का रियर वाइड एंगल लेंस इसकी फोटॉग्रफी में चार चांद लगाता है.
इस स्मार्टफोन में डायनैमिक सुपर एमोलेड इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दी गई है. हमने इससे कुछ तस्वीरें क्लिक कीं, वीडियो रिकॉर्ड किए और दोनों ही कैमरे से आप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. यूजर इंटरफेस की बात करें तो ये वाकई बढ़िया है. पहले कंपनी का अपना यूजर इंटरफेस काफी हेवी होता था, लेकिन सैमसंग ने इसे बदल दिया गया है और Samsung One UI को बेहतरीन तरीके से ऑप्टिमाइज भी किया गया है.

परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें टॉप के हार्डवेयर दिए गए हैं. लेकिन हम यहां यूजर एक्सपीरिएंस की बात करेंगे. फोन में कोई लैग फील नहीं होता, कई ऐप्स एक साथ चलाए, वीडियोज और स्ट्रीमिंग ऐप्स एक साथ चलाने में कोई दिक्कत नहीं है. गेमिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और वर्चुअल रियलिटी बेस्ड गेम्स बिना लैग के चलते हैं. डिस्प्ले बेहतर होने की वजह से इसमें गेमिंग का अलग एक्स्पीरिएंस है.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ट सैमसंग का अपना वर्चुअल असिस्टेंट बिक्सबी भी अच्छा काम करता है और धीरे धीरे कंपनी इसे इस तरह से स्मार्टफोन के साथ कस्टमाइज कर रही है. ऐसा लगता है कुछ साल में ये लगभग हर सैमसंग फ्लैगशिप यूजर इसे यूज करेंगे. अभी इसे ज्यादा यूज नहीं किया जाता है.
सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स में हेडफोन जैक हैं, माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट है और यूएसबी टाइप सी पोर्ट है. और ये अच्छी बात है. क्योंकि अब तक बिना हेडफोन जैक वाले फोन में लोगों को दिक्कतें तो होती ही है.

बॉटम लाइन ये है कि Galaxy S10 सिरीज के सभी स्मार्टफोन्स यूज करने के बाद आपको ऐसा फील होता है कि आपने कोई एडवांस्ड और नया स्मार्टफोन यूज किया है. खास कर इसका कैमरा और परफॉर्मेंस. कह सकते हैं कि डिजाइन में कोई क्रांतिकारी बदलाव नहीं किए गए हैं और कंपनी अपने सिग्नेचर पैटर्न पर चल रही है. ये भी बात सही है कि अभी हम इसे बिना रिव्यू के पूरी तरह जज नहीं कर सकते हैं. बैटरी टेस्टिंग, कैमरा टेस्टिंग से लेकर परफॉर्मेंस की बातें विस्तार से आप हमारी वेबसाइट पर रिव्यू में पढ़ेंगे.