scorecardresearch
 

Asus ने भारत में लॉन्च किए डुअल स्क्रीन लैपटॉप्स, जानें कीमत और फीचर्स

Asus ने भारत में डुअल स्क्रीन वाले लैपटॉप्स लॉन्च किए हैं. इसमें ScreenPad Plus का सपोर्ट दिया गया है यानी किसी विंडो को ड्रैग करके आप अपनी सहूलियत के लिए दूसरी डिस्प्ले पर ला सकते हैं.

Advertisement
X
Asus ZenBook Duo
Asus ZenBook Duo

ताइवान की टेक कंपनी एसुस (Asus) ने भारत में ZenBook Pro Duo और ZenBook Duo लॉन्च किए हैं. ये डुअल स्क्रीन लैपटॉप सीरीज हैं और ये हाई एंड हैं. Pro मॉडल की कीमत 2,09,990 रुपये है, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 89,990 रुपये है. इसके अलावा ZenBook सीरीज के भी नए लैपटॉप्स पेश किए गए हैं. इनमें ZenBook 13, ZenBook 14 और ZenBook 15 शामिल हैं. शुरुआती कीमत 84,990 रुपये है और टॉप मॉडल की कीमत 1,24,990 रुपये है.

ZenBook Duo और ZenBook Duo Pro को ऐमेजॉन, फ्पिकार्ट, पेटीम से खरीद सकते हैं. इसे ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है. 

Asus ने VivoBook S431 और VivoBook S532 लॉन्च किए हैं जिनकी कीमत क्रमशः 54,990 रुपये और 69,990 रुपये है. दिल्ली में आयोजित लॉन्च इवेंट में कंपनी ने कई खास फीचर्स वाला ZenBook Duo Pro पेश किया है. इसे कस्टमर्स 10th जेनेरेशन Intel Core i9 प्रोसेसर के साथ खरीद सकते हैं. इसमें 4K स्क्रीनपैड प्लस दिया गया है. 

Advertisement

ZenBook Duo Pro को 32GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ कॉन्फिगर कर सकते हैं. इसमें 15.6 इंच की ओलेड डिस्प्ले है और 16:9 की टचस्क्रीन है. स्क्रीन टु बॉडी रेश्यो 89% का है. इस लैपटॉप की खासियत इसमें दिया गया ScreenPad Plus टच डिस्प्ले है. इसमे बैकलिट कीबोर्ड भी है और HD कैमरा दिया गया है.  

दूसरी स्क्रीन में कई ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है. प्रोडक्टिविटी बेस्ड कई बिल्ट इन ऐप्स दिए गए हैं. क्विक की के जरिए कीबोर्ड के सिक्वेंस को आसान किया जा सकता है. टास्क ग्रुप के जरिए कई टास्क एक टच में ओपन कर सकते हैं. किसी भी विंडो या इन ऐप टूलबार को स्क्रीनपैड पर ड्रैग करके ला सकते हैं.

ZenBook Duo में 14 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है. बेजल्स कापी पहले हैं और इसमें 178 डिग्री वाइड व्यू डिस्प्ले है. इसे आप Intel Core I7 और Core i5 चिपसेट के साथ खरीद सकते हैं. इसमें आप 16GB तक रैम और NVIDIA GeForce MX250 ऐड करा सकेंगे. इस लैपटॉप में 12.6 इंच की स्क्रीन पैड प्लस टच डिस्प्ले है. इन सब के अलावा इसमें दूसरे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इनमें एलईडी बैकलिट न्यूमरिक कीबोर्ड के साथ फुल साइज कीबोर्ड दिया गया है.

Asus India कंज्यूमर नोटबुक और ROG बिजनेस हेड Arnold Su ने लॉन्च के दौरान कहा है, ' डुअल स्क्रीन लैपटॉप लॉन्च के साथ हम इंडस्ट्री के फ्यूचर की तरफ बढ़ रहे हैं. नए लैपटॉप्स भारत के क्रिएटिव इंडिविजुअल, कॉन्टेंट क्रिएटर्स, एडिटर्स और गेमर्स के लिए आसान साबित होगा, क्योंकि इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. ये डुअल डिस्प्ले लैपटॉप्स न सिर्फ प्रोडक्टिविटी के लिए खास होंगे, बल्कि ये क्रिएटिविटी के लिए बेहतर साबित होंगे'  

Advertisement
Advertisement