Asus 6Z की आज सेल भारत में होने जा रही है. इस स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था. ग्राहक इसे दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद पाएंगे. इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर केवल फ्लिपकार्ट पर ही सेल किया जाएगा. Asus 6Z, Asus ZenFone 6 का भारतीय वेरिएंट है और ये कंपनी का भारत में फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. इसकी खास बात ये है कि इसमें फ्लिप कैमरा दिया गया है.
Asus 6Z की शुरुआती कीमत 31,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत बेस वेरिएंट 6GB रैम और 64GB स्टोरेज की है. वहीं 6GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट्स को क्रमश: 34,999 रुपये और 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से मिडनाइट ब्लैक और ट्विलाइट सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.
लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो कंपनी 99 रुपये में कम्पलीट मोबाइल प्रोटेक्शन दे रही है. इसके अलावा Asus 6Z बायर्स ICICI बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स के साथ EMI ट्रांजैक्शन पर 5 प्रतिशत डिस्काउंट और एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर भी 5 प्रतिशत डिस्काउंट का फायदा उठा सकेंगे.
Asus 6Z के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड Zen UI 6 पर चलता है. इसमें 6.4-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम और Adreno 640 GPU के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 5,000mAh की है और यहां क्विक चार्ज 4.0 का सपोर्ट भी मिलेगा.
फोटोग्राफी के लिए यहां खास फ्लिप कैमरा दिया गया है. जो सेल्फी लेने के दौरान फ्लिप होकर फ्रंट कैमरे का काम करता है. इस मॉड्यूल में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है.