ऐपल के शुरुआती कंप्यूटर में से एक Apple 1 की नीलामी हो चुकी है. इसके लिए 375,000 डॉलर (2,72,26,875 रुपये) की बोली लगी है और इतने ही में इसे बेचा गया. 42 साल पुराना यह कंप्यूटर अब भी काम करता है और इसमें कोई बदलाव नहीं किए गए हैं. इस कंप्यूटर को 1976-77 में बनया गया था.
ऐपल के दोनों फाउंडर्स स्टीव जॉब्स और स्टीव वॉजनिएक ने इस कंप्यूटर को मिल कर बनाया था. इसे बोस्टन की आर आर ऑक्शन कंपनी ने नीलाम किया है. आपको बता दें कि इस कंप्यूटर के साथ 1970 का ही कीबोर्ड भी है.
पहली बार इस मॉडल को कंपनी ने 666 डॉलर में बेचा था. हमने पहले आपको बताया था कि इसकी नीलामी 2 करोड़ में हो सकती है और अब यह लगभग 3 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ है. जब इस कंप्यूटर को बनाया गया था तो कंपनी ने इसकी 175 यूनिट बेची थीं.इस कंप्यूटर को जून 2018 में ऐपल-1 एक्सपर्ट कोरी कोहेन ने रिस्टोर किया और इसे चालू हालत में लाया गया और अब ये पहले की तरह ही काम करता है.
आर.आर. ऑक्शन के बॉबी लिविंग्सटन ने कहा है, ‘स्टीव जॉब्स और स्टीव वॉजनिएक और इनकी कंपनी ने मिलकर टेक्नोलॉजी की बदसूरत दुनिया को खूबसूरत बनाया और इसे मेन्सट्रीम में लाया ज्यादा लोगों तक पहुंचाया और लगातार दुनिया को रहने के लिए एक बेहतर जगह बना रहे हैं’