scorecardresearch
 

आईफोन 6s, 6s प्लस की भारत में बिक्री शुरू

गुड़गांव के सायबर हब में रात के 12 बजे से ही लोग लाइन में लगे थे. ये लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे कि उनके हाथ में कब ऐपल का नया आईफोन 6s और 6s प्लस आएगा

Advertisement
X

गुड़गांव के सायबर हब में रात के 12 बजे से ही लोग लाइन में लगे थे. ये लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे कि उनके हाथ में कब ऐपल का नया आईफोन 6s और 6s प्लस आएगा. इस मौके का ये लोग पिछले 2 महीने से इंतजार कर रहे थे. यहां बता दें कि रात 12 बजे से यूजर्स के लिए इन दोनों स्मार्टफोन की बिक्री शुरू हो चुकी है.

कीमत

आईफोन 6S के 16GB वैरिएंट की कीमत 62,000 रुपए है. इसके 64GB वेरिएंट की कीमत 72,000 रुपए और 128GB वेरिएंट की कीमत 82,000 रुपए है.

आईफोन 6S प्लस के 16GB मॉडल की कीमत 72,000 रुपए, 64GB मॉडल की कीमत 82,000 रुपए और 128GB मॉडल की कीमत 92,000 रुपए है.

फीचर्स

आईफोन 6S और आईफोन 6S प्लस में 12 मेगापिक्सल iSight कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल HD फ्रंट कैमरा भी है. दोनों फोन 4K विडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं.

इस फोन का सबसे बडा फीचर 3D टच है जो हल्के टच और फोर्स टच, दोनों के बीच के अंतर को समझ सकेगा. आईफोन 6 s में लाइव पिक्चर की सुविधा भी होगी (जिसमें फोटो क्लिक करते वक्त एक छोटा सा विडियो भी बन जाएगा. आप जब गैलरी में एक तस्वीर से दूसरी तस्वीर पर जाने के लिए स्वाइप करेंगे तो आपको थोड़ी सी हरकत नजर आएगी. इसे लाइव पिक्चर का नाम दिया गया है.

Advertisement

इसके अलावा Take Selfie में आपको सेल्फी लेने के लिए फोन अनलॉक नहीं करना होगा. आप स्क्रीन लॉक होने पर भी सेल्फी क्लिक कर सकेंगे.

Advertisement
Advertisement