scorecardresearch
 

Aircel दे रहा है कैशबैक ऑफर, Amazon से हुई साझेदारी

Aircel ने एक कैशबैक ऑफर की घोषणा की है, जिसके तहत कंपनी का अनलिमिटेड प्लान अमेजन पे बैलेंस के जरिए खरीदने पर ग्राहकों को कैशबैक मिलेगा. ये ऑफर उन चुनिंदा प्लान्स के लिए वैलिड है जिन्हें अमेजन की साइट पर पे बैलेंस के जरिए खरीदा जाएगा. इसमें ग्राहकों को 75 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा. इसके अलावा कंपनी ने 146 रुपये वाला भी प्लान लॉन्च किया है जो केवल ऐप के लिए है.

Advertisement
X
Aircel दे रहा है ये ऑफर
Aircel दे रहा है ये ऑफर

Aircel ने एक कैशबैक ऑफर की घोषणा की है, जिसके तहत कंपनी का अनलिमिटेड प्लान अमेजन पे बैलेंस के जरिए खरीदने पर ग्राहकों को कैशबैक मिलेगा. ये ऑफर उन चुनिंदा प्लान्स के लिए वैलिड है जिन्हें अमेजन की साइट पर पे बैलेंस के जरिए खरीदा जाएगा. इसमें ग्राहकों को 75 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा. इसके अलावा कंपनी ने 146 रुपये वाला भी प्लान लॉन्च किया है जो केवल ऐप के लिए है.

146 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल के साथ 5GB 3G/2G डेटा दिया जाएगा. इन प्लान्स की विस्तृत जानकारी कंपनी के वेबसाइट पर जाकर देखी जा सकती है.  

इसके इलावा टेलीकॉम कंपनियों के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी रिलायंस जियो ने भी अपने प्राइम कस्टमर्स के लिए नए ऑफर का ऐलान किया है. दरअसल ये कैशबैक ऑफर है और यह जियो प्राइम कस्टमर्स के लिए है. कंपनी के मुताबिक 399 रुपये या इससे ज्यादा के हर रिचार्ज पर कस्टमर्स को 2,599 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा.

Advertisement

रिलायंस जियो 399 रुपये  या इससे ज्यादा के हर रिचार्ज पर 400 रुपये का कैशबैक वाउचर देगी. इसके अलावा रिलायंस जियो ने डिजिटल वॉलेट के साथ पार्टनरशिप की है जिसके तहत हर रिचार्ज पर 300 रुपये तक का इंस्टैंट कैशबैक दिया जाएगा.

रिलायंस जियो ने इस कैशबैक ऑफर के लिए लीडींग ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ भी पार्टनरशिप की है जिसके तहत रिचार्ज पर 1,899 रुपये का कैशबैक वाउचर दिया जाएगा. पार्टनर वॉलेट में अमेजॉन पे, पेटीएम, मोबिक्विक, फोन पे, ऐक्सिस पे और फ्रीचार्ज शामिल हैं जहां से आप कैशबैक ले सकते हैं.

इसके अलावा रिलायंस जियो स्पेशल वाइचर के जरिए ई-कॉमर्स पार्टनर्स जैसे एजीयो, यात्रा डॉक कॉम और रिलायंस ट्रेंड पर वाउचर रीडीम करा सकते हैं. जियो प्राइम कस्टमर्स को यात्रा डॉट कॉम के जरिए बुक किए गए डोमेस्टिक फ्लाइट टिकट पर 1000 रुपये का ऑफ मिलेगा. हालांकि एक तरफ की यात्रा के लए सिर्फ 500 रुपये का ही डिस्काउंट दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement