scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

भारत में लॉन्च होने पहले लीक हुई Xiaomi के इस अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत, यहां जानें

Xiaomi 11 Lite NE 5G
  • 1/6

Xiaomi 11 Lite NE 5G को भारत में 29 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल फोन की लॉन्चिंग से पहले ही इसकी कीमत लीक हो गए हैं. इस फोन की ग्लोबल लॉन्चिंग हाल ही में हुई है और अब कंपनी इसे भारत में उतारने जा रही है. इस फोन को ग्लोबली क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था.

Xiaomi 11 Lite NE 5G
  • 2/6

टिप्स्टर @Gadgetsdata ने बताया है कि Xiaomi 11 Lite NE 5G को भारत में 6GB + 128GB, 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वाले तीन वेरिएंट में उतारा जाएगा और फोन की शुरुआती कीमत 21,999 रुपये होगी. हालांकि, इसकी पुष्टि लॉन्च के बाद ही हो पाएगी.

Xiaomi 11 Lite NE 5G
  • 3/6

टिप्स्टर के मुताबिक फोन को चार कलर वेरिएंट में पेश किया जाएगा. साथ ही ये भी कहा है भारत में शुरू में 3 कलर वेरिएंट्स को उतारा जाएगा. वहीं, चौथा कलर वेरिएंट बाद में पेश किया जाएगा. ये चारों कलर वेरिएंट्स ग्लोबल वेरिएंट की तरह- पिंक, ब्लू, वाइट और ब्लैक वाले होने की उम्मीद है.

Advertisement
Xiaomi 11 Lite NE 5G
  • 4/6

Xiaomi 11 Lite NE 5G को ग्लोबली EUR 349 (लगभग 30,300 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. साथ ही आपको बता दें जून में भारत में Xiaomi 11 Lite को 21,999 रुपये में उतारा गया था. ऐसे में ज्यादा संभावना है कि नए फोन की कीमत इससे ज्यादा रखी जा सकती है. मुमकिन ये भी है कि कंपनी फोन की कीमत ग्लोबल वेरिएंट के हिसाब से 30,000 रुपये के आसपास रख दे.

Xiaomi 11 Lite NE 5G
  • 5/6

Xiaomi 11 Lite NE 5G के स्पेसिफिकेशन्स

चूंकि, ये फोन पहले ही ग्लोबली लॉन्च किया जा चुका है. ऐसे में इसके स्पेसिफिकेशन्स हमें मालूम हैं. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12.5 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) 10-bit फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.

Xiaomi 11 Lite NE 5G
  • 6/6

शाओमी के इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5MP टेलीमैक्रो कैमरा दिया गया है. फिंगरप्रिंट सेंसर फोन में साइड माउंटेड है. इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,250mAh की बैटरी दी गई है.

Advertisement
Advertisement