Samsung Galaxy M02s की बिक्री आज से भारत में शुरू कर दी गई है. इस फोन को हाल ही में लॉन्च किया गया था. ये एक बजट स्मार्टफोन है, जिसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
Samsung Galaxy M02s की कीमत भारत में 3GB + 32GB वेरिएंट के लिए 8,999 रुपये और 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 9,999 रुपये रखी गई है. ग्राहकों के लिए ये स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
इसे ऐमेजॉन इंडिया, सैमसंग की वेबसाइट और प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. ग्राहक ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट पर कुछ ऑफर्स का लाभ भी ले पाएंगे.
Samsung Galaxy M02s के स्पेसिफिकेशन्स
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड One UI पर चलता है और इसमें 6.5-इंच (720x1,560 पिक्सल) HD+ TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.