scorecardresearch
 

World Cup Final 2023: 3 बार पहली पारी में कम स्कोर बनाकर भी वर्ल्ड चैंपियन बनी ये टीमें, जानें कब-कब हुआ ऐसा

भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 240 रन का लक्ष्य दिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम को चेज के लिए 241 रनों का टार्गेट मिला है. वर्ल्ड कप इतिहास में इससे पहले भी कम रन टीमों की तरफ से डिफेंड किए गए हैं. आइए देखते हैं कब हुआ ऐसा

Advertisement
X
1992 World cup( File Pic)
1992 World cup( File Pic)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय पारी लड़खड़ा गई. रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को अच्छी, शुरुआत दी, लेकिन आगे के बल्लेबाज इसका फायदा उठा नहीं पाए. भारतीय टीम 50 ओवरों में 240 रनों पर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलियाई टीम को चेज के लिए 241 रनों का टार्गेट मिला. वर्ल्ड कप इतिहास में इससे भी कम रन भी टीमों की तरफ से डिफेंड किए गए हैं.

किस वर्ल्ड में बने कितने रन

>1975 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला वेस्टइंडीज और आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था. इस मैच में वेस्टइंडीज ने 291 रन बनाए थे.  चेज करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 274 रन पर आउट हो गई. 

>1979 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच हुआ था. इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 286 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 194 रन पर आउट हो गई है.

>1983 के वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 183 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज सिर्फ 140 रन पर आउट हो गई.

>1987 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 253 रन बनाए थे. जवाब इंग्लैंड 246 रन ही बना पाई थी.

>1992 का वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने 249 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड सिर्फ 227 रन बना पाई थी.

Advertisement

>1996 का वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका मे खेला गया था.इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए. वहीं, श्रीलंका ने 245 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया.

>1999 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में ही 133 रन बनाकर मुकाबला जीत गई.

>2003 वर्ल्ड कप फाइनल: ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खोकर 359 रन बनाए थे, लेकिन भारत की टीम सिर्फ 234 रनों पर ही ऑल-आउट हो गई थी.

>2007 वर्ल्ड कप फाइनल: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस फाइनल मैच में श्रीलंका की टीम सिर्फ 215 रनों पर ही सिमट गई थी.

2011 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 274 रन बनाए थे. वहीं भारतीय ने 277 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया.

>2015 के वर्ल्ड कप फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 183 रन बना पाई है. आस्ट्रेलियाई टीम ने 7 मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया.

>2019 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा है. न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 241 रन बनाए.जवाब में इंग्लैंड भी 241 रन बना पाई. मैच सुपर ओवर में भी टाई रहा. फिर बाउंड्री के आधार पर इंग्लैंड टीम को विजेता घोषित किया गया. 

Advertisement

वर्ल्ड कप में  जिसमें कम रन बनाने पर भी टीम को मिली जीत

1983, 1987, 1992,2019 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले बेहद लो स्कोरिंग रहे हैं. इसमें से पहले 1983, 1987, 1992 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने खिताब अपने नाम किया.  1983 में  भारतीय टीम ने 1983 रन डिफेंड किया तो 1987 में ऑस्ट्रेलिया ने 253 रन डिफेंड किया, 1992 में पाकिस्तान ने 249 रन डिफेंड किया. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement