टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह आईपीएल में राज करने को तैयार हैं. आज तक के साथ एक खास मुलाकात में युवराज ने कहा है कि पिछले साल की भी कसक को भी दूर करना है. साथ ही युवराज ने इस साल हजारों लड़कियों का दिल तोड़ेंगे और जल्द शादी करेंगे. युवराज ने कहा है कि मां ने दी है शादी करने की सख्त हिदायत.