इंग्लैंड को मात देने के बाद क्या अब विराट सेना ऑस्ट्रेलिया को भी धूल चटा पाएगी. इंग्लैंड के कप्तान और कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का कहना है कि अगर स्पिन खेलना नहीं आता, तो भारत ना जाओ. विराट ने ऑस्ट्रेलिया में भी काफी रन बनाए हैं.वहीं क्रिकेट की बाइबल कही जाने वाली पत्रिका 'विजडन' के इस साल के कवर पेज पर विराट कोहली दिखेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ दोहरे शतक के दौरान रिवर्स स्वीप वाली तस्वीर मैगजीन का मुखड़ा बनी. विराट सचिन तेंदुलकर के बाद कवर पेज पर आने वाले दूसरे भारतीय बने.
sports news of 4th feb 2017 on virat kohli australia england cricket magazine wisden