अजब इंडिया की गजब कहानी है. जिस पिच पर स्पिन ज्यादा नहीं थी वहां 13 बल्लेबाज इंग्लैंड के स्पिनरों के आगे ढेर हुए( नैट)और अपनी पिचों पर विदेशी बल्लेबाजों को नचाने के लिए जाने माने भारत के स्पिनर दम झोंक-झोंक कर भी सिर्फ 9 विकेट ले सके. इनमें से भी दूसरी पारी में तीन विकेट इसलिए मिले क्योंकि इंग्लैंड रन बनाने की जल्दी में था.