21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का सफर अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. ग्यारहवें और आखिरी दिन भारत की अनुभवी शटलर साइना नेहवाल ने हमवतन पीवी सिंधु को हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया. महिला सिंगल्स के फाइनल में साइना ने सीधे गेमों में सिंधु को 21-18, 23-21 से हराया. यह मुकाबला कांटे का रहा और 56 मिनट तक चला. देखें पूरा वीडियो.