मैच के दूसरे दिन भी बारिश ने तबाह किया खेल, संभव हो सके सिर्फ 21 ओवर. बल्लेबाजों में हुई भगदड़ के बीच धैर्य से डंटे रहे चेतेश्वर पुजारा, 47 रन बनाकर हैं नाबाद, अबतक फेंकी गई 197 गेंदों में से अकेले 102 गेंदें झेल चुके हैं. कोलकाता में अगले 3 दिन के मौसम का पूर्वानुमान उम्मीदें बढ़ा रहा है. यहां बारिश का पूर्वानुमान नहीं है यानी 9 दिन का सेशन किसी भी टेस्ट मैच को नतीजे तक ले जाने के लिए काफी होगा. लेकिन क्या ये नतीजा टीम इंडिया के हक में होगा? देखें इस सवाल पर पूरी रिपोर्ट ..