भारत ने इंग्लैंड के साथ खेली गई 3 मैच की वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 45.5 ओवरों में 259 रनों पर सिमट गई थी. इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए. वहीं जेसन रॉय ने 41 और मोईन अली ने 24 रनों की पारी खेली. इसके अलावा क्रेग ओवरटन ने 32 और लियाम लिविंगस्टोन ने 27 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए. वहीं युजवेंद्र चहल ने तीन और सिराज ने दो-दो विकेट हासिल किए. ऋषभ पंत ने नाबाद 125 रन बनाए. सईद अंसारी के साथ देखिए ये खास कवरेज.