भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रणगिरी दांबुला स्टेडियम के अभ्यास पिच के असमान उछाल के कारण नाराज हो कर प्रैक्टिस सेशन को बीच में छो़डकर चले गए. असमान उछाल वाली पिच के कारण दिनेश कार्तिक भी चोटिल हो गए.