सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी महिला डबल्स से बाहर हो गई है. पहले राउंड में भारतीय जोड़ी को यूक्रेन की जुड़वां बहनों (लिडमयला और नादिया किचनोक) के हाथों 6-0, 6-7(0), 8-10 से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि एक समय भारतीय जोड़ी के पास इस मैच को जीतने का सुनहरा मौका था और वह दूसरे सेट में एक समय 5-2 से आगे थीं. सानिया-अंकिता की हार के बाद अब टोक्यो ओलंपिक की टेनिस स्पर्धा में सुमित नागल के रूप में भारत की इकलौती उम्मीद बची है.
पहले सेट में सानिया-अंकिता प्रतिद्वंद्वी जोड़ी पर पूरी तरह भारी पड़ी. इस दौरान सानिया-अंकिता ने यूक्रेनी जोड़ी की सर्विस तीन बार सर्विस ब्रेक करते हुए पहला सेट 6-0 से अपने नाम किया. दूसरे सेट में किचनोक बहनों ने वापसी करते हुए मुकाबले में बराबरी कर ली.
एक समय 5-3 के स्कोर पर अपनी सर्विस गेम जीतकर भारतीय जोड़ी के पास मैच को खत्म करने का सुनहरा मौका था. लेकिन, भारतीय जोड़ी अपना सर्विस नहीं बचा पाई और विपक्षी टीम को वापसी करने का मौका मिल गया. फिर टाईब्रेकर में सानिया-अंकिता एक भी प्वाइंट नहीं जीत सकी और यूक्रेनी जोड़ी ने लगातार सात प्वाइंट जीतकर सेट अपने नाम कर लिया.
इसके बाद डायरेक्ट टाईब्रेकर में किचनोक बहनों ने 8-0 की बढ़त ले ली. फिर भारतीय जोड़ी ने वापसी करते हुए लगातार सात प्वाइंट जीतकर स्कोर 8-7 कर दिया. लेकिन यूक्रेनी जोड़ी ने निर्णायक दो महत्वपूर्ण प्वाइंट लेकर मैच अपने नाम कर लिया.
गौरतलब है कि सानिया ने विशेष रैंकिंग के आधार पर टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया था. डब्ल्यूटीए के नियमानुसार जब कोई खिलाड़ी चोट या बच्चे के जन्म के लिए छह महीने से ज्यादा समय की छुट्टी लेता है तो वे एक ‘विशेष रैंकिंग' के लिए अनुरोध कर सकते हैं. एक खिलाड़ी की विशेष रैंकिंग उनके अंतिम टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के बाद की विश्व रैंकिंग होती है. सानिया के मामले में यह अक्टूबर 2017 में खेला गया चाइना ओपन था.