scorecardresearch
 
Advertisement
टी20 वर्ल्ड कप

T20 World Cup 2024: हाथों में वर्ल्डकप, कंधे पर तिरंगा... जीत के बाद टीम इंडिया ने ऐसे मनाया जश्न, देखें PHOTOS

T20 World Cup
  • 1/11

ये तस्वीर लंबे अरसे के बाद मिली जीत की है. ये जश्न पूरे जहां को जीतने का है. भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल मुकाबले में 7 रन से मात दी. टीम इंडिया ने मैच बारबाडोस में जीता, लेकिन जश्न पूरे भारत में मन रहा है. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने विश्वकप जीतकर नया इतिहास रच दिया. (फोटो- क्रेडिट-  ICC)

 T20 World Cup 2024
  • 2/11

जीत के बाद कैप्टन रोहित शर्मा भावुक हो गए. बता दें कि टीम इंडिया ने 17 साल बाद T20 वर्ल्ड कप जीता है, भारत ने 2007 में पहला वर्ल्ड कप जीता था, इसी के साथ टीम ने ICC ट्रॉफी के 11 साल के सूखे को भी खत्म कर दिया. भारत ने इससे पहले ICC टूर्नामेंट साल 2013 में जीता था. (फोटो- क्रेडिट-  ICC)

 T20 World Cup 2024
  • 3/11

विश्वकप जीतने के बाद ऋषभ पंत ने कुछ इस अंदाज में सेलिब्रेट किया. हालांकि पंत फाइनल मुकाबले में कमाल नहीं कर सके औऱ जल्दी पवेलियन लौट गए थे.(फोटो- क्रेडिट-  ICC)

Advertisement
 T20 World Cup 2024
  • 4/11

मैच के बाद विराट कोहली ने कहा कि यह मेरा अंतिम टी-20 वर्ल्ड कप था और हम इसे जीतना चाहते थे. उन्होंने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि यह भारत के लिए मेरा आखिरी T20 मैच था. मुझे लगता है कि यह संन्यास लेने का सही समय है और अब समय आ गया है कि नई पीढ़ी इस विरासत को आगे लेकर जाए. (फोटो- क्रेडिट-  ICC)

T20 World Cup 2024
  • 5/11

बुमराह ने इस अंदाज में जीत का जश्न मनाया. उन्होंने फाइनल मैच में शानदार गेंदबाजी की. बुमराह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया, उन्होंने टूर्नामेंट में 15 विकेट झटके. मैच के बाद बुमराह ने कहा कि यह काफ़ी अहम क्षण है, मेरा परिवार यहां है. इससे बेहतरीन क्षण कुछ और नहीं हो सकता. इस पूरे टूर्नामेंट में मैंने गेंद के हिसाब से बॉलिंग करने का प्रयास किया. इस ट्रॉफी को जीतने के लिए हमने कड़ी मेहनत की है. (फोटो क्रेडिट- PTI)

T20 World Cup 2024
  • 6/11

ये तस्वीर उस लम्हे की है जिसका टीम इंडिया और फैंस को लंबे समय से इंतजार था, 29 जून को विश्वकप अपने नाम करने के बाद भारतीय खिलाड़ी खुशी से झूम उठे और एक-दूसरे को इस जीत की बधाई दी.(फोटो क्रेडिट- PTI)


 

T20 World Cup 2024
  • 7/11

फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया. विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की. एक समय भारतीय टीम ने 34 रनों पर 3 विकेट गंवाए थे. तब विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और 5वें नंबर पर बैटिंग करने आए अक्षर पटेल के साथ 72 रनों की पार्टनरशिप की. कोहली ने 48 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. यह इस वर्ल्ड कप में उनकी पहली फिफ्टी रही. (फोटो क्रेडिट- PTI)

T20 World Cup 2024
  • 8/11

टीम इंडिया ने 17 साल बाद T20 वर्ल्डकप का खिताब अपने नाम किया तो पूरी टीम जीत के जश्न में झूम उठी. भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान पर खास अंदाज में इस विनिंग मोमेंट को सेलिब्रेट किया. (फोटो क्रेडिट- PTI)
 

T20 World Cup 2024
  • 9/11

मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा, 'पिछले 3-4 सालों में हमने जो कुछ भी झेला है, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. ईमानदारी से कहूं तो हमने व्यक्तिगत रूप से और एक टीम के रूप में बहुत मेहनत की है. यहां तक ​​पहुंचने और यह गेम जीतने के लिए पर्दे के पीछे बहुत कुछ हुआ है. यह वह नहीं है जो हमने आज किया, यह वह है जो हम पिछले 3-4 सालों से कर रहे हैं. आज हमारे लिए यही नतीजा निकला है. हमने पहले भी कई हाई प्रेशर गेम खेले हैं और गलत साइड पर भी रहे हैं. लेकिन खिलाड़ी समझते हैं कि क्या करना है.' (फोटो क्रेडिट- PTI)
 

Advertisement
T20 World Cup 2024
  • 10/11

अक्सर शांत दिखने वाले हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भारत की जीत के बाद खुलकर जश्न मनाया. बारबाडोस में कड़ी मेहनत से अर्जित जीत के हर पल का आनंद लेते हुए वर्ल्ड कप उठाया. इस दौरान पूरी टीम जीत के जश्न में डूबी दिखी. (फोटो क्रेडिट- PTI)
 

T20 World Cup 2024
  • 11/11

विराट कोहली का बल्ला भले ही पूरे टूर्नामेंट में खामोश रहा हो, लेकिन फाइनल मैच में किंग कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए 76 रन बनाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द फाइनल चुना गया. (फोटो क्रेडिट- PTI)
 

Advertisement
Advertisement