टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड से होना है. गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में कंगारू टीम ने पाकिस्तान को पांच विकेट से मात दे दी थी. वहीं, न्यूजीलैंड ने भी इंग्लैंड को पांच विकेट से शिकस्त फाइनल का टिकट हासिल किया था. यह बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.